Rourkela News: मुख्यमार्ग हुआ लबालब, दुकानों में घुसा पानी, जलबंदी बने दुकानदार व ग्राहक
Rourkela News: एक घंटे की बारिश में स्मार्ट सिटी राउरकेला के मुख्यमार्ग में जलजमाव हो गया. कई दुकानों में भी पानी घुस गया.
By BIPIN KUMAR YADAV | July 25, 2025 12:04 AM
Rourkela News: स्मार्ट सिटी राउरकेला को एक तरफ पिछले दिनों 15वें स्वच्छ शहर का खिताब मिल रहा है, तो दूसरी ओर शहर की बुनियादी व्यवस्था इतनी लचर हो चुकी है कि महज एक घंटे की बारिश भी नहीं झेल पा रहा है. बुधवार देर शाम को शुरू हुई बारिश ने शहर के मुख्य मार्ग में ऐसा तांडव मचाया कि लोग त्राही-त्राही करने को विवश हो गये.
घुतने तक बह रहा था पानी, सैकड़ों वाहन आये जद में
मुख्यमार्ग में करीब घुटने तक पानी बहता रहा, जिसकी जद में सैकड़ों वाहन आ गये. इतना ही नहीं कुछ सर्राफा दुकानों के अंदर पानी घुस गया. ग्राहक और दुकानदार बेबस होकर कुर्सियों पर पैर उठाकर बैठ गये. जल निकासी नहीं होने के कारण उन्हें घंटों इसी तरह उन्हें बैठे रहना पड़ा. हालत ऐसी हो गयी कि सबकुछ एक तरह से ठहर गया. केवल सड़क और दुकानों में नहीं बल्कि घरों और रेलवे स्टेशन में भी यही स्थिति देखने को मिली.
नालों की सफाई नहीं होना और बेतरतीब निर्माण है वजह
टैक्सी स्टैंड के पास सबसे ज्यादा बुरे हालात
बुधवार की बारिश में सर्वाधिक बुरी स्थिति टैक्सी स्टैंड के पास देखने को मिली. यहां मुख्यमार्ग पूरी तरह से पानी से लबालब हो गया. इतना ही नहीं, यहां स्थित मंडल ज्वैलर्स में पानी घुस गया. दुकान के अंदर पानी ही पानी दिख रहा था. सड़क पूरी तरह से पानी की चपेट में आने के कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया और सबकुछ जैसे ठहर गया.
राउरकेला स्टेशन हो गया पानी-पानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है