Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने अपनी सीएसआर पहलों के माध्यम से ग्रामीण समुदायों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है. राउरकेला के पार्श्वांचल क्षेत्र में नुआगांव के विचित्र गांव में, दृढ़ निश्चयी महिलाओं के एक समूह ने आरएसपी की सीएसआर पहल के तहत आयोजित कांथा सिलाई और फैब्रिक पेंटिंग कार्यशाला के माध्यम से जीवन के एक नये चरण में कदम रखा है. सुई और धागे के साथ वे वित्तीय स्वतंत्रता और आत्मविश्वास के लिए अपना रास्ता बुन रही हैं.
ग्रामीण महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर
आरएसपी का सीएसआर विभाग, ग्रामीण महिलाओं के बीच मूल्यवान कौशल प्रदान करने और उद्यमशीलता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की इस पहल के पीछे एक प्रेरक शक्ति रहा है. एक समर्पित प्रशिक्षक मैत्रेयी धर के मार्गदर्शन में इन महिलाओं ने लगभग 16 जटिल टांके और विभिन्न फैब्रिक पेंटिंग तकनीकें सीखी हैं, जिनमें सुंदर सोहराई पेंटिंग विधि भी शामिल है. कपड़ों पर नृत्य करती उनकी उंगलियां आशा और लचीलेपन की कहानियां बुनती हैं. समन्वयक उमेश कुमार इस अवसर को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे महिलाओं को उनकी जरूरत के अनुसार सहायता मिल सके. सीएसआर की महाप्रबंधक प्रभारी मुनमुन मित्रा और सीएसआर की प्रबंधक ऋचा सुधीरम ने भी महिलाओं को इस प्रक्रिया के बारे में परामर्श देने और भविष्य की संभावनाओं को तलाशने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाना है उद्देश्य
एनएसडी और आरएसपी की 30 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला 12 से
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), नयी दिल्ली और राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सहयोग से 12 मई से 10 जून 2025 तक राउरकेला में 30 दिवसीय फिल्म प्रोडक्शन-आधारित बाल रंगमंच कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है. कार्यशाला का आयोजन इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20, राउरकेला में किया जायेगा. 8 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए डिजाइन की गयी यह कार्यशाला प्रतिदिन सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक चलेगी. इस पहल का उद्देश्य रचनात्मकता को बढ़ावा देना, आत्मविश्वास बढ़ाना और युवा प्रतिभागियों को गहन प्रशिक्षण और मंच निर्माण में व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से रंगमंच की बुनियादी बातों से परिचित कराना है. एनएसडी के पूर्व छात्र जगन्नाथ सेठ कार्यशाला निदेशक के रूप में सेवा देंगे और प्रतिभागियों को एक सुव्यवस्थित पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, जिसका समापन 10 जून 2025 को सिविक सेंटर, राउरकेला में अंतिम प्रस्तुति के साथ होगा. इच्छुक प्रतिभागी 10 मई, 2025 को सुबह 7:00 से 10:00 बजे के बीच, कार्यक्रम स्थल पर ही अपना पंजीकरण फॉर्म जमा कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए, इच्छुक व्यक्ति सेल, आरएसपी के जनसंपर्क विभाग से 8895504648 / 9437248348 पर संपर्क कर सकते हैं या कार्यशाला समन्वयक, भास्कर चंद्र महापात्र से 9437246122 पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है