Rourkela News: युवा पीढ़ी के लेखकों की सृजनशीलता को दें बढ़ावा : मनोज कुमार

Rourkela News: अखिल भारतीय साहित्य परिषद राउरकेला शाखा का कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम संपन्न हो गया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 17, 2025 11:44 PM
feature

Rourkela News: अखिल भारतीय साहित्य परिषद, राउरकेला शाखा का कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम सेक्टर- 4 स्थित राउरकेला महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित हुआ. परिषद के अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार जेना, महासचिव डॉ सुषमा मोदी के संरक्षण एवं कार्यक्रम संयोजिका निरुपमा पति के प्रत्यक्ष देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय सहसंगठन मंत्री मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में परिषद के क्षेत्र संगठन संपादक नारायण नायक एवं परिषद के प्रदेश सचिव रामकृष्ण त्रिपाठी उपस्थित थे.

विभिन्न विभागों के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार करने का दिया सुझाव

मुख्य अतिथि मनाेज कुमार ने राउरकेला शाखा की गतिविधियों की सराहना की तथा परिषद में युवा पीढ़ी एवं लेखकों को शामिल करने, उनकी सृजनशीलता को बढ़ावा देने, साहित्य के विभिन्न वर्गों को चर्चा में शामिल करने, पुस्तक संबंधी कार्यक्रम आयोजित करने, विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन करने, राज्य/क्षेत्रीय पुस्तक मेला का आयोजन करने तथा सेमिनारों में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही परिषद में वाल्मीकि जयंती, व्यास जयंती, वार्षिक उत्सव और क्षेत्रीय स्तर पर जगन्नाथ दास जयंती मनाने के बारे में चर्चा की. इसी प्रकार उन्होंने व्यास पूर्णिमा से अगली व्यास पूर्णिमा तक चलने वाली राष्ट्रीय स्तर की कहानी लेखन प्रतियोगिता, बसंत पंचमी से अगली बसंत पंचमी तक चलने वाली व्याख्यानमाला ‘स्वबोध से विश्वबोध’ तथा विजयादशमी से अगली विजयादशमी तक चलने वाली संघ साहित्य चर्चा के बारे में जानकारी दी तथा विभिन्न विभागों के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार करने की बात कही.

नये सदस्यों का किया गया स्वागत

सम्मानित अतिथि श्री त्रिपाठी ने अतिथि परिचय कराया और श्री नायक ने परिषद के विजन पर चर्चा की. आरंभ में अध्यक्ष डॉ जेना ने स्वागत भाषण दिया, जबकि सचिव डॉ मोदी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस अवसर पर परिषद में नये सदस्य के रूप में शामिल हुए प्रबीर कुमार दुबे, विजयिनी जेना, चिन्मयी पुरोहित, गाैतम दास, ब्रजेंद्र दाश, गिरिजा शंकर गोस्वामी, पुष्पारानी पटेल, भारती बरुआ, सौम्य प्रसाद नंदा, चिन्मयी पुरोहित का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया और नयी जिम्मेदारी दी गयी. उपस्थित सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने अतिथियों के समक्ष अपना और अपने कार्य का परिचय दिया. इस अवसर पर साहित्य के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए राउरकेला महानगर परिषद के कार्य को माधव नगर शाखा, केशव नगर शाखा, बिरसा मुंडा नगर शाखा, निर्मल मुंडा नगर शाखा, सारनगरी शाखा तथा सब्ज नगरी शाखा में विभाजित किया गया और सदस्यों के बीच दायित्व वितरित किये गये. दो सत्रों का कार्यक्रम ब्रह्मनाद से शुरू हुआ और शांति पाठ के साथ समाप्त हुआ. अंत में सांगठनिक सचिव कुंज बिहारी राउत ने धन्यवाद ज्ञापन किया. अन्य लोगों में उपाध्यक्ष सुजाता प्रधान, महानगर संयोजक करुणाकर पाटसानी, आभास कुमार होता, अजय कुमार मोहंती, मनोज कुमार चौधरी, धरित्री पाइकराय, गीतारानी बेहेरा, अलका मोहंती, ललिता बेहेरा, सुमित्रा मिश्रा, अनुराधा दास, रश्मिता नाथ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version