Sundargarh News: आपदा के समय रेड क्रॉस की भूमिका की सराहना की, सक्रिय बनाने पर दिया जोर

Sundargarh News: जिला प्रशासन ने विश्व रेड क्रॉस दिवस पर 112 आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 8, 2025 11:31 PM
feature

Sundargarh News: सद्भावना भवन में सर जॉन हेनरी ड्यूरेंट की जयंती पर गुरुवार को विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्रा, जिलापाल मनोज महाजन, अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरु प्रसाद अतिथि के रूप में शामिल हुए.

रेड क्रॉस के लिए धन जुटाने पर की चर्चा

जिलापाल ने सर जॉन हेनरी ड्यूरेंट की जीवनी और उनकी सामाजिक सेवा पर प्रकाश डाला. उन्होंने रेड क्रॉस की भूमिका पर भी चर्चा की और इस बात पर जोर दिया कि रेड क्रॉस को और अधिक सक्रिय कैसे बनाया जा सकता है तथा अधिक धनराशि कैसे जुटाई जा सकती है. साथ ही उन्होंने नियमित दानदाताओं को पुरस्कृत करने की बात भी कही. इसी प्रकार अतिथियों ने सर जॉन हेनरी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा जनता को आपात सहायता प्रदान करने में रेड क्रॉस की भूमिका पर चर्चा की. रेड क्रॉस द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, चाहे वह किसी प्राकृतिक आपदा, बीमारी या दुर्घटना के कारण हो. इसलिए उन्होंने धन जुटाने की आवश्यकता पर बल दिया. अतिथियों ने पूरे राज्य से रेड क्रॉस के लिए धन जुटाने के लिए सुंदरगढ़ जिले का दौरा करने का आह्वान किया.

100 शिक्षकों समेत 112 को मिली आजीवन सदस्यता

इस अवसर पर रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा आजीवन सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया. कार्यक्रम में आजीवन सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किये तथा चर्चा की कि जिले में रेड क्रॉस द्वारा और अधिक कार्यक्रम कैसे चलाये जा सकते हैं. आज लगभग 112 लोगों को आजीवन सदस्यता प्राप्त हुई. इनमें 100 शिक्षक थे. कार्यक्रम में अजीत प्रसाद, डॉ लवणीधर दानी, प्रदीप साहू, दिलीप पंडा, बैकुंठ बंछोर, भीष्म देव तांडिया, कर्ण कुमार नायक, द्वितीय गार्डिया, सुरेश पटेल, युधिष्ठिर प्रधान एवं अन्य सदस्य एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

विश्व रेड क्रॉस दिवस पर सेवा और सहयोग कार्यक्रम आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version