Bhubaneswar News: ओडिशा में एक व्यापारी से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के एक दिन बाद, युवा आइएएस अधिकारी धीमान चकमा को सोमवार को एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सतर्कता अधिकारियों ने रविवार को कालाहांडी जिले में उनके आवास से 47 लाख रुपये नकद बरामद किये. वह धर्मगढ़ के उपजिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एम राधाकृष्ण ने एक बयान में कहा कि चकमा को भवानीपटना के विशेष सतर्कता न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी. उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें