Bhubaneswar News: ओडिशा में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए युवा आइएएस अधिकारी को जेल भेजा गया

Bhubaneswar News: एक व्यापारी से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के एक दिन बाद युवा आइएएस अधिकारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 9, 2025 11:54 PM
feature

Bhubaneswar News: ओडिशा में एक व्यापारी से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के एक दिन बाद, युवा आइएएस अधिकारी धीमान चकमा को सोमवार को एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सतर्कता अधिकारियों ने रविवार को कालाहांडी जिले में उनके आवास से 47 लाख रुपये नकद बरामद किये. वह धर्मगढ़ के उपजिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एम राधाकृष्ण ने एक बयान में कहा कि चकमा को भवानीपटना के विशेष सतर्कता न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी. उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

10 लाख रुपये घूसे लेते समय किया गया था गिरफ्तार

तलाशी के दौरान घर से बरामद हुए थे 47 लाख नकद

इसके बाद विभाग ने चकमा के सरकारी आवास और उनके कार्यालय कक्ष पर एक साथ तलाशी ली. राधाकृष्ण ने बताया कि तलाशी के दौरान धरमगढ़ स्थित उनके घर से 47 लाख रुपये नकद बरामद किये गये. चूंकि, वह इतनी बड़ी नकदी के बारे में कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाये, इसलिए उसे जब्त कर लिया गया. एसपी ने बताया कि आइएएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version