Rourkela News: यूथ कांग्रेस ने निकाली रैली, आरएमसी कार्यालय में घुसने का किया प्रयास, पुलिस से हुई नोंक-झोंक

Rourkela News: यूथ कांग्रेस की ओर से युवा कंपन समावेश के तहत रैली निकाल कर राज्य सरकार पर निशाना साधा गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 1, 2025 12:30 AM
an image

Rourkela News: राउरकेला जिला युवा कांग्रेस की ओर से गुरुवार को एक युवा कंपन समावेश का आयोजन किया गया. उदितनगर स्थित सिंहासिनी मंदिर के पास आयोजित समावेश में कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. जिसमें सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया गया. इसके साथ अपनी मांगें पूरी करने को लेकर राउरकेला महानगर निगम कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

राज्यपाल के नाम सौंपा अपनी मांगों का ज्ञापन

इस समावेश के बाद युवा कांग्रेस की ओर से सिंहासिनी मंदिर के पास से राउरकेला महानगर निगम कार्यालय तक रैली निकाली गयी. रैली के आरएमसी कार्यालय पहुंचने के बाद युवा कांग्रेसियों ने वहां पर जबरन घुसने का प्रयास किया. जिससे वहां पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसको लेकर कुछ देर के लिए नोक-झोंक भी हुई. इसके बाद राउरकेलावासियों की मूलभूत समस्याओं और अधिकारों को लेकर नगर निगम के माध्यम से ओडिशा के राज्यपाल को एक मांग पत्र सौंपा गया. इनमें राउरकेला महानगर निगम का चुनाव 11-12 वर्षों से नहीं होने से वार्ड स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं होने, महानगर निगम की एक अस्थायी महिला कर्मचारी के आत्महत्या के प्रयास मामले की जांच कराने समेत तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को स्थायी करने, महानगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की खराब स्थिति और चोरी, डकैती जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों की जद में लाने, डेलीमार्केट क्षेत्र में जल भराव की समस्या का समाधान करने और नाला सफाई करने, स्मार्ट सिटी होने के बाद भी बिजली और पानी की समस्या का समाधान नहीं होने के कारण 24 घंटे पानी और बिजली की सुविधा देने, राउरकेला सरकारी अस्पताल में कर्मचारियों की कमी, इन्फेक्शन वार्ड में बिस्तरों की कमी और साफ-सफाई की समस्या का समाधान करने, शहरी वेंडिंग जोन में अनियमितताओं को दूर करने और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करने, इडको क्षेत्र में उद्योगों की खराब स्थिति और रोजगार के अवसरों की कमी की समस्या का समाधान करने, भाजपा के घोषणापत्र के अनुसार झुग्गीवासियों को स्थायी आवास प्रदान करने की मांग शामिल हैं.

राज्य युवा कांग्रेस अध्यक्ष और प्रभारी हुए शामिल

इस समावेश में राज्य युवा कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत पात्र और राज्य युवा कांग्रेस प्रभारी महेश देशमुख के साथ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोतीलाल दीप, राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रवि राय समेत शिबू दीप, प्रबोध दास, सूर्यकांत बारिक, सदाब अहमद, एजाज अख्तर, संदीपन महापात्र, सिलु बराल, विनोद साहू, गांधी दास, युवा कांग्रेस सदस्य प्रसन्ना बलियारसिंह और कई अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version