पलामू में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी 9 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने दबोचा

झारखंड के पलामू में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पलामू में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को 9000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

By Mithilesh Jha | May 17, 2024 11:22 AM
an image

Table of Contents

पलामू में शिक्षा विभाग के एक पदाधिकारी को 9 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने इस पदाधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गुरुवार (16 मई) को उसे उस वक्त पकड़ा गया, जब एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था.

शिक्षा विभाग में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी है बच्चन कुमार पंकज

गिरफ्तार शिक्षा विभाग के पदाधिकारी का नाम बच्चन कुमार पंकज है. वह पलामू जिले के नावाबाजार में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि वादी से स्पष्टीकरण के जवाब के साथ फिर से उसका वेतन शुरू करने के एवज में बच्चन कुमार पंकज ने रिश्वत की मांग की थी. वादी रिश्वत देने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन बच्चन कुमार बिना पैसे के काम नहीं कर रहा था.

वादी के साथ मिलकर एसीबी ने जाल बिछाया और धर दबोचा

अंतत: वादी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में बच्चन कुमार पंकज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पलामू प्रमंडलीय एसीबी ने शिकायत की जांच की. जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद वादी के साथ मिलकर एसीबी ने बच्चन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. गुरुवार को जब वादी ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को रिश्वत की रकम दी, तो सादे वेश में वहां मौजूद एसीबी की टीम ने बच्चन कुमार को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें

चतरा और पलामू में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 2 सरकारी बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

एसीबी ने घूस ले रहे पंचायत सेवक, चौकीदार व राजस्व कर्मचारी को दबोचा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version