WB News : बंगाल से बिहार जा रही अवैध शराब को ’ऑपरेशन सतर्क’ के तहत पानागढ़ आरपीएफ ने किया जब्त, 1 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी ट्रॉली बैग भर्ती विदेशी शराब की कुल 24 बोतले जब्त किया है.गिरफ्तार व्यक्ति से जब्त सभी विदेशी शराब एवं संबंधित कागजात के साथ  कांकसा अंचल आबकारी विभाग को सुपुर्द कर दिया गया. 

By Shinki Singh | February 20, 2024 2:49 PM
an image

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेल मंडल (Asansol Railway Division) के तहत पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी और स्टाफ ने सोमवार देर रात पानागढ़ रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने आए एक यात्री के पास से ट्रॉली बैग भर्ती विदेशी शराब की कुल 24 बोतले जब्त किया है. पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक संजय कुमार ने बताया की ड्यूटी में मौजूद उप निरीक्षक आरएस सिंह तथा जवानों को पानागढ़ दो नंबर प्लेटफार्म पर एक यात्री के ट्रॉली बैग को देख संदेह हुआ. जांच पड़ताल के बाद ट्रॉली बैग से करीब 24 अवैध शराब की बोतले जब्त की गई है.

गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से बिहार के चेहतर का रहने वाला है

आरोपी का नाम धर्मेंद्र साह (36) बताया गया है. गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से बिहार के चेहतर का रहने वाला है. घृत ने कबूल किया कि वह अनाधिकृत रूप से शराब ले जा रहा था. अपना व्यक्तिगत लाभ उठाने के लिए. उप निरीक्षक आरएस सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपी के पास से  “बकार्डी लिमोन आरयूएम” की 750 मिलीलीटर की 12 बोतलें, “रॉयल स्टैग्स” की 750 मिलीलीटर की प्रत्येक की 06 बोतलें, ब्लेंडर्स प्राइड की 04 बोतलें, 750 मि.ली. फाइबर मिश्रित रंगीन ट्रॉली बैग में रखी रॉयल स्टेज की 375 मि.ली. की 02 बोतलें  अर्थात कुल 24 शराब की बोतले जब्त की गई है.

गिरफ्तार व्यक्ति को आरपीएफ पानागढ़ लाया गया

जिसकी कुल मात्रा 17.250 लीटर है. जिसकी कुल कीमत 20840/- रूपये आंकी गई है. घृत के खिलाफ सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए जब्त सामग्री के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को आरपीएफ/पोस्ट/पानागढ़ लाया गया. गिरफ्तार व्यक्ति से जब्त सभी विदेशी शराब एवं संबंधित कागजात के साथ  कांकसा अंचल आबकारी विभाग को सुपुर्द कर दिया गया. 

किसानों की बात लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के पास पहुंचे पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version