बिहार: बीमा भारती की RJD में एंट्री से पूर्णिया की राजनीति गरमायी, पप्पू यादव ने कर दिया ये ऐलान..

बिहार के पूर्णिया सीट की राजनीति अब और गरमा गयी है. बीमा भारती और पप्पू यादव को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 24, 2024 9:26 AM
feature

लोकसभा चुनाव का बिहार में राजनीतिक पारा अब चरम की ओर बढ़ने लगा है. एनडीए ने सीटों का बंटवारा कर लिया है और उम्मीदवारों की घोषणा की तैयारी है. वहीं महागठबंधन के अंदर का पेंच अभी उलझा ही हुआ है. 40 सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी उठापटक गठबंधन में जारी ही है. इस बीच राजद ने कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी भी उतार दिए हैं. जिसके बाद संशय की स्थिति और बढ़ती गयी. वहीं सीमांचल की राजनीति अब और गरमाती जा रही है. कटिहार के बाद पूर्णिया सीट पर भी सस्पेंस बढ़ चुका है. शनिवार को जदयू का दामन छोड़कर बीमा भारती ने राजद की सदस्यता ले ली. जिसके बाद कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने अपनी ओर से एक प्रतिक्रिया दी है और पूर्णिया सीट को लेकर अब तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.

बीमा भारती की राजद में एंट्री, पूर्णिया की राजनीति गरमायी

सीमांचल में सीटों का बंटवारा किस आधार पर तय होगा, इसका फैसला अभी भी बांकि है. इस बीच पूर्णिया की राजनीति और गरमा चुकी है. पूर्व सांसद पप्पू यादव कुछ महीनों से पूर्णिया में लगातार पसीना बहा रहे थे. उन्होंने हाल में ही अपनी जाप पार्टी का विलयी कांग्रेस में करा दिया है. यह सस्पेंस बना हुआ था कि पप्पू यादव पूर्णिया से इसबार लड़ेंगे या मधेपुरा से. पार्टी के सूत्र बताते रहे कि पूर्णिया से ही पप्पू यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसी क्रम में बातचीत हो रही है. इस बीच जदयू में अलग-थलग चल रहीं रुपौली की विधायक बीमा भारती ने जदयू से इस्तीफा देकर राजद का दामन थाम लिया. तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई. जिसके बाद पूर्णिया सीट को लेकर अटकलों का बाजार गरमा गया.

बीमा भारती ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, RJD में हुईं शामिल

बीमा भारती को लेकर चल रही थी चर्चा

पिछले कुछ दिनों से ये चर्चा गरम थी कि बीमा भारती राजद ज्वाइन कर सकती हैं और उन्हें आरजेडी पूर्णिया से उम्मीदवार बना सकती है. जब बीमा भारती ने राजद ज्वाइन कर लिया तो कयासों का बाजार और गरम हुआ. इधर, कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी खुलकर अपनी बात कह दी. जनअधिकार(लो) पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव कांग्रेस में बड़े दमखम से शामिल हुए थे. इधर महागठबंधन में उनकी नैया डोलने लगी है. बदले राजनीतिक घटना क्रम में पप्पू यादव की पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की सीट उलझन में फंस गयी है. माना जा रहा है कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से राजद बीमा भारती को अपना प्रत्याशी घोषित करेगी. इसको लेकर कांग्रेस में शामिल होनेवाले पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

पप्पू यादव ने दे दिया साफ संदेश..

पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि वह मर जायेंगे पर कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. आगे लिखा है कि दुनिया छोड़ देंगे,पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. यह माना जा रहा है कि बीमा भारती को पूर्णिया लोकसभा से टिकट मिलने पर पप्पू यादव की दावेदारी स्वत: समाप्त हो जायेगी. इस परिस्थिति को भांपते हुए पहले औरंगाबाद सीट को लेकर निखिल कुमार ने और अब पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव ने चुनाव लड़ने के साफ संकेत दे दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version