गिरिडीह, मृणाल कुमार : गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नामांकन दाखिल करने के साथ ही राजनीति गरमा गई है.
सोमवार (29 अप्रैल) को गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गिरिडीह के समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. उन्होंने अपना नामांकन पर्चा 31 गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी डीएसओ गुलाम समदानी के समक्ष दाखिल किया.
इस दौरान मुख्य रूप से झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बेबी देवी, बादल पत्रलेख, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन के अलावा कई बड़े नेता शामिल हुए.
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद कल्पना सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि न सिर्फ गांडेय विधानसभा उपचुनाव, बल्कि पूरे झारखंड में I.N.D.I.A. इस लोकसभा चुनाव में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजा गया है. झारखंड की जनता भी अब जान चुकी है कि कैसे भाजपा के लोग अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल भेज देती है.
वहीं, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर I.N.D.I.A. के प्रत्याशियों की जीत होगी. इधर, नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद I.N.D.I.A. के द्वारा आयोजित जनसभा में सभी नेता शामिल हुए.
जनसभा पपरवाटांड़ के फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, शिबू सोरेन, कल्पना सोरेन के अलावा कई मंत्री, विधायक व सांसद शामिल हुए. इस दौरान सभी नेताओं ने एक सुर में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली और आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को करारा जवाब देने का संकल्प लिया.
Jamshedpur News : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन की हो रही तैयारी
JAMSHEDPUR: आसेका की बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का रिजल्ट जारी, महिलाओं ने बाजी मारी
जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया! ACB ने फिर कसा शिकंजा
JUGSALAI TRAFFIC :चालान काटने की कही बात तो भड़का पुलिसकर्मी, की गाली-गलौज, विरोध में सड़क जाम