जमशेदपुर ! डाक विभाग के सिंहभूम रीजन (पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला) के डाकघरों में पदस्थापित 29 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. जांच में इनकी डिग्री फर्जी पायी गयी. इनमें 20 कर्मचारी ऐसे थे, जो सिंहभूम के किसी न किसी डाकघर में वर्षों से पदस्थापित थे. नौ कर्मचारी ऐसे पाये गये, जिनकी डिग्री फर्जी थी, वे बहाल तो हुए थे, लेकिन उनकी ज्वाइनिंग नहीं हुई थी. इनकी बहाली रद्द कर दी गयी है. सिंहभूम रीजन के वरिष्ठ डाक अधीक्षक परमानंद कुमार ने इसकी पुष्टि की है. डाक विभाग के मुताबिक, जांच के दायरे में 120 लोग ऐसे हैं, जिनकी बहाली ग्रामीण डाक सेवक के रूप में हुई है. उनकी भी डिग्री की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी. वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने कहा कि बहाल किये गये 29 कर्मचारियों की डिग्री फर्जी पायी गयी है. 20 लोगों को नौकरी से बर्खास्त किया गया है, जबकि नौ लोगों ने अभी ज्वाइन नहीं किया था, उनको भी बर्खास्तगी का पत्र भेज दिया गया है. कई और लोगों की डिग्री की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें