Ram Navami Clashes : बंगाल में शोभायात्रा के दौरान धमाका, मुर्शिदाबाद में जबरदस्त झड़प, कई घायल
Ram Navami Clashes : बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान विस्फोट हुआ जिसमें एक महिला घायल हो गई. जानें पुलिस की ओर से क्या दी गई जानकारी
By Amitabh Kumar | April 18, 2024 8:05 AM
Ram Navami Clashes : पश्चिम बंगाल से रामनवमी के दिन बड़ी खबर मुर्शिदाबाद जिले से आई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिले के शक्तिपुर में बुधवार शाम को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुए विस्फोट में एक महिला जख्मी हो गई जिसे मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट शाम को हुआ जिसमें एक महिला घायल हो गई. घटना की जांच की जा रही है.
आगे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट बम से हुआ या किसी अन्य कारण से धमाका हुआ है. मीडिया में जो खबरें चल रहीं हैं उसके अनुसार, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को रामनवमी जुलूस के दौरान झड़प हुई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.
झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
झड़प के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा, साथ ही आंसू गैस के गोले दागने पड़े. पुलिस ने कहा है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है और क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजने का काम किया जा चुका है. घायलों को इलाज के लिए बेहरामपुर के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया था आरोप
यहां चर्चा कर दें कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी कार्यक्रमों से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में सत्तारूढ़ टीएमसी पर इन समारोहों को रोकने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. पीएम मोदी के इस बयान का जवाब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया था और आरोप लगाया था कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में दंगे भड़काने का प्लान तैयार कर रही है.