Sandeshkhali News : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख (shahjahan sheikh) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सुबह गिरफ्तारी की खबर के बाद अब खबर है कि कोर्ट ने उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी हो कि उन्हें बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया था.
#WATCH | Lawyer Raja Bhowmick says, "14-day Police custody (of Sheikh Shahjahan) was demanded but the court allowed 10-day custody…" https://t.co/MxghbFVwdE pic.twitter.com/uyCgEIDXAx
— ANI (@ANI) February 29, 2024
जानकारी के अनुसार उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बंगाल पुलिस ने कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश मिलने के बाद शेख को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने शाहजहां शेख को बीती रात सरबेरिया इलाके से गिरफ्तार किया है. खबरों की मानें तो सुबह करीब पांच बजे बशीरहाट में पुलिस लॉकअप में उसे लाया गया है. बंगाल पुलिस उसे आज ही कोर्ट में पेश कर सकती है.
Sandeshkhali News : कलकत्ता हाई कोर्ट ने क्या कहा?
आपको बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को निर्देश दिया था कि संदेशखालि में महिलाओं पर यौन अत्याचार और जमीन हड़पने के मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस के अलावा सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी गिरफ्तार कर सकती है. इसके बाद राज्य की पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार किया. राज्य महाधिवक्ता की अर्जी पर अदालत ने 26 फरवरी को जारी अपने आदेश को स्पष्ट किया. इस आदेश में पुलिस को शेख की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था.
संदेशखाली हिंसा पर ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी ने भी तोड़ी चुप्पी, कहा- शेख शाहजहां को नहीं बचा रही टीएमसी
Sandeshkhali News : ईडी की टीम पर किया गया था हमला
यदि आपको याद हो तो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में 5 जनवरी को लगभग एक हजार लोगों की भीड़ ने ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था. हमला उस वक्त किया गया था जब जांच एजेंसी राज्य में कथित राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में शेख के परिसर पर छापेमारी करने पहुंची थी.
Sandeshkhali News : क्या कहा था टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने
पिछले दिनों संदेशखाली हिंसा पर प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी के बाद अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी टीएमसी शेख शाहजहां को नहीं बचा रही है. उल्लेखनीय है कि उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में ईडी अफसरों पर हमले की घटना के बाद से ही तृणमूल नेता शेख शाहजहां अंडरग्राउंड था.
#WATCH | Sandeshkhali incident | On the arrest of TMC leader Sheikh Shahjahan, West Bengal BJP president Sukanta Majumdar says, "Due to the continuous agitation by the BJP, this government was compelled to arrest Sheikh Shahjahan. The government was in denial mode. They were not… pic.twitter.com/UuQ2IGA0Dj
— ANI (@ANI) February 29, 2024
Sandeshkhali News : बीजेपी के लगातार आंदोलन के कारण हुई गिरफ्तारी
टीएमसी नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लगातार आंदोलन के कारण यह सरकार शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने के लिए मजबूर हो गई. सरकार नहीं चाहती थी कि उसे गिरफ्तार किया जाए. मैंने पहले ही कहा था कि हम सरकार को शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने के लिए मजबूर कर देंगे.
Jamshedpur News : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन की हो रही तैयारी
JAMSHEDPUR: आसेका की बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का रिजल्ट जारी, महिलाओं ने बाजी मारी
जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया! ACB ने फिर कसा शिकंजा
JUGSALAI TRAFFIC :चालान काटने की कही बात तो भड़का पुलिसकर्मी, की गाली-गलौज, विरोध में सड़क जाम