21 मई को पेश होगी चार्जशीट
अदालत ने कहा कि जमानत की शर्त के तौर पर लाला को जांच में सहयोग करना होगा. निचली अदालत के आदेश के मुताबिक, अगले सोमवार यानि की 21 मई को कोयला तस्करी मामले में सीबीआई अदालत में चार्जशीट पेश करेगी. इसके बाद इस मामले की सुनवाई शुरू होने की उम्मीद है. विशेष अदालत के आदेश के मुताबिक, मामले की सुनवाई के दिनों में लाला को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होना होगा.
West Bengal : अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर ममता बनर्जी ने जतायी खुशी
क्या है मामला
2020 में कोयला तस्करी मामले की जांच सीबीआई ने शुरू की थी. जब राज्य के विभिन्न रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी का मामला सामने आया तो पहले आयकर विभाग, फिर सीबीआई ने कोयला घोटाले की जांच शुरू की. लाला के घर, कार्यालय की तलाशी ली गई.संपत्ति जब्त कर ली गई. लाला के साथी माने जाने वाले गुरुपद मांझी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि तीनों को जमानत मिल गई, लेकिन गुरुपद अभी भी दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद हैं.
Mamata Banerjee : 44 दिन बाद फिर से घायल हुईं ममता बनर्जी, दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर की सीट पर बैठते समय अचानक लगी चोट
गौ तस्करी के आरोपी इनामुल हक से भी लाला की थी जान-पहचान
इससे पहले सीबीआई सूत्रों से पता चला था कि गौ तस्करी के आरोपी इनामुल हक की भी लाला से साठगांठ थी. कोयला तस्करी के दौरान लाला इनामुल के ‘सिंडिकेट’ की मदद लेता था. उत्तर बंगाल समेत पड़ोसी राज्यों में भी तस्करी हुई. राजनीतिक समर्थन के अलावा, सीबीआई का यह भी दावा है कि पुलिस-प्रशासन का एक वर्ग, ईस्टर्न कोल्डफील्ड, रेलवे अधिकारी लाला के संपर्क में हैं.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, संदेशखाली के बारे में बात करते हैं और अपने घर के नौकर के साथ क्या किया ?