पश्चिम बंगाल : जानें किस मामले में दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश हुए तृणमूल सांसद सह अभिनेता देव

पश्चिम बंगाल के तृणमूल सांसद सह अभिनेता देव ईडी कार्यालय के लिए रवाना होने से पहले कहा कि उनका दावा है कि उन्होंने चोरी नहीं की, इसलिए उन्हें कोई डर नहीं है. जब भी ईडी बुलाएगी मैं आऊंगा.

By Shinki Singh | February 21, 2024 12:51 PM
feature

पश्चिम बंगाल के तृणमूल सांसद और अभिनेता देव (DEV) राजधानी दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश हुए है. गौ तस्करी मामले में केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें दिल्ली कार्यालय में तलब किया है. उन्होंने बताया कि वह जांच में सहयोग करेंगे. देव ईडी मुख्यालय पहुंच चुके है. दिल्ली में ईडी के कार्यालय जाने के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जांच में सहयोग करने के लिए ईडी के बुलावे के जवाब में उन्होंने शूटिंग रद्द कर दी और दिल्ली आ गए. इसके अलावा घाटाल सांसद ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है.

मैंने चोरी नहीं की, इसलिए कोई डर नहीं : देव

तृणमूल के स्टार सांसद देव से पूछा गया कि अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्या ईडी ने उन्हें तलब किया है इस पर उनका जवाब था कि वह अभी इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा, ”मैंने चोरी नहीं की, इसलिए कोई डर नहीं है. जब भी ईडी बुलाएगा, मैं आऊंगा. मैंने आज शूटिंग रद्द कर वह दिल्ली पहुंचे है.

2022 में सीबीआई ने ईडी को किया था तलब

15 फरवरी 2022 को देव से सीबीआई ने निजाम पैलेस में करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, देव का नाम गाय तस्करी मामले में विभिन्न गवाहों से जिरह के दौरान सामने आया था. माना जा रहा है कि उन्हें इसी वजह से बुलाया गया है. पूछताछ के बाद देव ने कहा, ”मुझसे पूछा गया कि मैं किसी शख्स को जानता हूं या नहीं.” मैंने अपनी बात रख दी है.

भाजपा विधायक हिरन ने देव पर भर्ती भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया

2023 में, भाजपा विधायक और अभिनेता हिरन ने देव पर भर्ती भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि घाटाल के सांसद ने गाय तस्करी मामले में पकड़े गये इनामुल हक से 5 करोड़ रुपये लिये थे. देव ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर कोई सबूत है तो हिरन को ईडी या सीबीआई के पास जाना चाहिए. यही सवाल बुधवार को देव से पूछा गया और उन्होंने इसका सीधा जवाब दिया. उन्होंने कहा, ”इनामुल से मेरे खाते में कोई पैसा नहीं आया है. मैं वास्तव में इनामुल हक को नहीं जानता.

West Bengal Breaking News Live : गौ तस्करी मामले में दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश हुए तृणमूल सांसद सह अभिनेता देव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version