मैंने चोरी नहीं की, इसलिए कोई डर नहीं : देव
तृणमूल के स्टार सांसद देव से पूछा गया कि अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्या ईडी ने उन्हें तलब किया है इस पर उनका जवाब था कि वह अभी इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा, ”मैंने चोरी नहीं की, इसलिए कोई डर नहीं है. जब भी ईडी बुलाएगा, मैं आऊंगा. मैंने आज शूटिंग रद्द कर वह दिल्ली पहुंचे है.
2022 में सीबीआई ने ईडी को किया था तलब
15 फरवरी 2022 को देव से सीबीआई ने निजाम पैलेस में करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, देव का नाम गाय तस्करी मामले में विभिन्न गवाहों से जिरह के दौरान सामने आया था. माना जा रहा है कि उन्हें इसी वजह से बुलाया गया है. पूछताछ के बाद देव ने कहा, ”मुझसे पूछा गया कि मैं किसी शख्स को जानता हूं या नहीं.” मैंने अपनी बात रख दी है.
भाजपा विधायक हिरन ने देव पर भर्ती भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया
2023 में, भाजपा विधायक और अभिनेता हिरन ने देव पर भर्ती भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि घाटाल के सांसद ने गाय तस्करी मामले में पकड़े गये इनामुल हक से 5 करोड़ रुपये लिये थे. देव ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर कोई सबूत है तो हिरन को ईडी या सीबीआई के पास जाना चाहिए. यही सवाल बुधवार को देव से पूछा गया और उन्होंने इसका सीधा जवाब दिया. उन्होंने कहा, ”इनामुल से मेरे खाते में कोई पैसा नहीं आया है. मैं वास्तव में इनामुल हक को नहीं जानता.
West Bengal Breaking News Live : गौ तस्करी मामले में दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश हुए तृणमूल सांसद सह अभिनेता देव