Train Accident : तृणमूल कांग्रेस ने देश में रेल हादसों (Train Accident ) के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा की सरकार में अब यह ‘सामान्य बात’ हो गई है. पार्टी ने रेल मंत्रालय की कोई जवाबदेही नहीं होने का भी आरोप लगाया. झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. तृणमूल सांसद सुष्मिता देव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, यह सामान्य बात होती जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी की जवाबदेही शून्य है.भारत सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.पार्टी की एक अन्य सांसद सागरिका घोष ने भी सवाल किया कि केंद्र और कितनी रेल दुर्घटनाओं के बाद नींद से जागेगा.
संबंधित खबर
और खबरें