शशि पांजा ने कहा, महिलाएं एफआईआर वापस लेना चाहती हैं तो उन्हें धमकाया जा रहा है
तृणमूल नेता शशि पांजा ने कहा, “संदेशखाली की घटना में जिन महिलाओं ने बयान पर हस्ताक्षर किया है, उनसे जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाए गए हैं. उन महिलाओं ने खुद यह बात कही है और यह भी कहा है कि मेरी इज्जत को उछाला गया. महिलाएं अब अपना एफआईआर वापस लेना चाहती हैं तो उन्हें धमकाया जा रहा है. इनमें से ही कुछ महिलाओं ने कहा कि दिल्ली से कोई रेखा शर्मा संदेशखाली आईं थी और वे हमसे जबरदस्ती साइन करवा रही थीं कि हमारे साथ दुष्कर्म हुआ है. रेखा शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन हैं. हम चेयरपर्सन रेखा शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाएंगे.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने चुनाव आयोग में तृणमूल के खिलाफ दर्ज कराई जवाबी शिकायत
संदेशखाली मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने चुनाव आयोग में तृणमूल के खिलाफ दर्ज कराई जवाबी शिकायत. वहींपांजा ने कहा, ”हम मांग करते हैं कि अमित शाह जी इस मामले पर बोलें और माफी मांगें. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल वोट लेने के लिए संदेशखाली को लेकर झूठे दावे कर रही है. पांजा ने कहा कि ऐसे आरोपों को लेकर तृणमूल पहले ही भाजपा और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा चुकी है. शुभेंदु अधिकारी ने वीडियो में छेड़छाड़ किये जाने का दावा करते हुए तृणमूल के आरोपों को खारिज किया है और इस मुद्दे पर अदालत जाने की चेतावनी दी है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का कटाक्ष, भाजपा ने बंगाल में छीन ली 26,000 शिक्षकों की नौकरी और अब पैसे देकर खरीद रहें है वोट