UP Weather: यूपी में आज और कल रहेगी गर्मी, 13 अप्रैल को बारिश की संभावना

यूपी (UP Weather) में 13 अप्रैल से गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. प्रदेश के पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी व बौछारें पड़ने की संभावना है. 14 व 15 अप्रैल को भी बारिश का पूर्वानुमान है.

By Amit Yadav | April 11, 2024 9:09 AM
feature

लखनऊ: यूपी के मौसम (UP Weather) में उतार चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग ने 11 व 12 अप्रैल को गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है. इसके बाद 13 अप्रैल से कुछ राहत मिलेगी. प्रदेश के पश्चिमh यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी व बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही बिजली भी गिरने की पूर्वानुमान है. हवा भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. 14 अप्रैल को भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है.

14 और 15 अप्रैल को भी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 14 अप्रैल को पश्चिम यूपी में बादल गरजने और बिजली गिर सकती है. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने 14 अप्रैल को रेड अलर्ट जारी किया है. 15 अप्रैल को भी पश्चिम और पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है. 16 अप्रैल को फिर से मौसम शुष्क होने का पूर्वानुमान लगाया गया है.

गुरुवार सुबह रही गर्मी
उधर गुरुवार 11 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे लखनऊ का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी का 28 डिग्री, कानपुर का सुबह 5.30 बजे तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज का 23 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 19.6 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 23.4 डिग्री सेल्सियस, बरेली 19 डिग्री, गौतमबुद्ध नगर 20.9 डिग्री, गोरखपुर 28 डिग्री, बलिया का 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version