शहीद मनीष पांडेय पंचतत्व में हुए विलीन, हजारों की संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में तैनात जमुनीपुर बेलवार गांव सेना के जवान मनीष पांडेय बुधवार को शहीद हो गये थे. जहां आज सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान जिलाधिकारी संजय खत्री, एसएसपी अजय कुमार ने सलामी दी.
By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 10:50 PM
Prayagraj News. जम्मू कश्मीर के उधमपुर में तैनात जमुनीपुर बेलवार गांव सेना के जवान मनीष पांडेय बुधवार को सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए थे. शुक्रवार रात जवान का पार्थिव शरीर जमुनीपुर स्थित आवास पहुंचा और आज सुबह लीलापुर घट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान जिलाधिकारी संजय खत्री, एसएसपी अजय कुमार ने सलामी दी.
कर्नल चरणजीत सिंह ने शहीद मनीष पांडेय की पत्नी शिल्पी को आर्मी की वर्दी और सहायता धनराशि देकर सांत्वना दी. साथ ही जिलाधिकारी संजय खत्री ने शासन की ओर से शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता राशि देने की बात कही. वहीं, परिजनों ने शहीद के नाम स्मारक बनवाने की बात कही.
शहीद की अंतिम यात्रा में फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, फूलपुर निवर्तमान विधायक प्रवीण पटेल, प्रतापपुर निवर्तमान विधायक मुर्तजा सिद्धिकी समेत हजारों की संख्या में लोगों ने अंतिम विदाई दी. इस दौरान शहीद के पिता नरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर बहुत नाज है. अंतिम यात्रा के दौरान शाहिद का पार्थिव शरीर जब लीलापुर शमशान के लिए रवाना हुआ तो लोगों का करवा साथ चल पड़ा. हर किसी की आंखे नम थी.