Prayagraj Crime News: प्रयागराज में ईंट-पत्थर से कूचकर बुजुर्ग की हत्या, एक आरोपी हिरासत में
Prayagraj Crime News: प्रयागराज में एक बुजुर्ग की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2021 6:10 PM
Prayagraj Crime News: जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र के मुकंदपुर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग रामकुमार सरोज पुत्र नुखई की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. सुबह चारपाई पर खून से लथपथ शव देख लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के संबंध में एसपी गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया, होलागढ़ थाना क्षेत्र के मुकंदपुर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग रामकुमार सरोज की ईंट से कूचकर हत्या की सूचना प्राप्त हुई है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.