Prayagraj News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव, भाई ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

Prayagraj News: प्रयागराज में रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव मिला है. मृतक युवती के भाई ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2021 6:54 PM
feature

Prayagraj News: पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर में रेलवे ट्रैक किनारे रविवार सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने 16 वर्षीय किशोरी का शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में किशोरी के घर वाले भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

मृतक किशोरी के परिजनों का कहना है कि उसका गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले युवक ने किशोरी को एक मोबाइल फोन भी गिफ्ट किया था. किशोरी और युवक के प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने पर परिजनों ने उसका फोन छीन लिया और प्रेमी से बातचीत करने पर रोक लगा दी. इससे युवक नाराज था. एक दिन पहले वह घर भी आया था. देर रात किशोरी प्रेमी से मिलने के लिए निकली थी. सुबह उसका शव ट्रैक किनारे मिला. मृतक युवती के परिजनों ने किशोरी की हत्या का अंदेशा जताया है.

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में विदेशी मेहमान, लोगों को लुभा रहे संगम पहुंचे साइबेरिया के पक्षी
प्रेमी पर हत्या का आरोप

मृतक युवती के भाई ने किशोरी का शव मिलने के बाद उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि अंकित ने अपने मित्र सोनू के साथ मिलकर उसकी बहन की हत्या की है. अंकित गांव में ही ननिहाल में रहता है. बीते कई महीनों से उसका उसकी बहन के साथ संबंध था और वे अक्सर फोन पर बात किया करते थे. एक दिन पहले अंकित उसकी बहन से मिलने आया था. इस दौरान उसने उसकी बहन को धमकी भी दी थी.

Also Read: Prayagraj News: युवाओं में नशा गंभीर समस्या, आर्यन खान केस से बढ़ेगी जागरूकता- डॉ. रूमा भट्टाचार्य
पुलिस ऑनर किलिंग और आत्महत्या के एंगल पर कर रही जांच

रेलवे ट्रैक किनारे मिले युवती के शव को पुलिस एक ओर जहां आत्महत्या मान रही है, वहीं दूसरी ओर इसे ऑनर किलिंग के भी एंगल से देख रही है. बहरहाल पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या है या हत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. पुलिस ने अंकित को हिरासत में ले लिया है. साथ ही उसके दोस्त सोनू को तलाश कर रही है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version