Prayagraj News: होटल के कमरे में मिला मैनेजर का शव, पुलिस ने जतायी यह आशंका
Prayagraj News: प्रयागराज में एक होटल मैनेजर का शव उसी के होटल में एक कमरे में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2021 9:07 PM
Prayagraj News: सिविल लाइंस स्थित होटल के एक कमरे में होटल के मैनेजर की निर्वस्त्र अवस्था में लाश मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को चीरघर भेजने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस का मानना कि मृतक होटल मैनेजर शराब का अत्यधिक सेवन करता था. प्रथम दृष्टया मामला हार्टअटैक का लग रहा है. मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.
सिविल लाइन थाना प्रभारी के अनुसार, उन्हें सिविल लाइंस स्थित एक होटल के मैनेजर द्वारा होटल का कमरा दोपहर बाद भी न खोलने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 116 के दरवाजे की कुंडी तुड़वाई तो मैनेजर शरन घटानी पुत्र करन घटानी निवासी दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल मृत अवस्था में पाए गए.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों को होटल मालिक द्वारा सूचना दे दी गई है.