Prayagraj News : करोड़ों की ठगी के मामले में शाइन सिटी के एमडी आसिफ नसीम की गिरफ्तारी के बाद, एसटीएफ के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. टीम ने कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट और एक लाख के इनामी मोहम्मद जसीम को भी गिरफ्तार कर लिया है.
मोहम्मद जसीम को एसटीएफ ने प्रयागराज के सिविल लाइन बस अड्डे से गिरफ्तार किया है. एक दिन पहले लखनऊ क्राइम ब्रांच ने शाइन सिटी के एमडी आसिफ नसीम को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था.
भागने की फिराक में था जसीम
एसटीफ अधिकारी नवेंदु कुमार ने बताया कि, टीम को जानकारी मिली थी कि, शाइन सिटी कंपनी का वाइस प्रेसीडेंट और एक लाख के इनामी मोहम्मद जसीम खान पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी चक इमाम अली, सिविल लाइंस से बस पकड़कर दूसरे शहर भागने की फिराक में है. जानकारी मिलते ही एसटीफ की टीम ने तत्काल घेराबंदी करते हुए उसे सिविल लाइंस बस स्टेशन मजार रोड़ से गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: Prayagraj News: शाइन सिटी ग्रुप के डायरेक्टर आसिफ नसीम को लखनऊ क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
जसीम खान ने खोले राज
जसीम खान ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि, उसने वर्ष 2014 में साइंस सिटी कंपनी में जावेद इकबाल के जरिए एसोसिएट के पद पर काम करना शुरू किया था. आगे चलकर वह कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट तक रहा. उसने बताया कि शाइन सिटी कंपनी में उसकी एक टीम थी जिसमें सीनियर जावेद इकबाल, शाश्वत मौर्य और राजेश मौर्य शामिल थे.
Also Read: Prayagraj News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव, भाई ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप
उसने बताया की शाइन सिटी कंपनी में उसने अपना और लोगों का पैसा लगाया था. कंपनी ने उसके और लोगों के साथ फ्रॉड किया. जिस संबंध में प्रयागराज में उसके खिलाफ एक मुकदमा लिखा गया है. उसी के संबंध में वह मंगलवार को प्रयागराज आया था. इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी
प्रयागराज में गंगा-यमुना का कहर, बाढ़ से पांच लाख आबादी संकट में, स्कूल बंद, राहत शिविरों में बढ़ी हलचल
बेटे की चिता बुझ गई, पर इंसाफ की लौ अब भी जल रही है — प्रयागराज के मां-बाप की पुकार, पुलिस अब भी खामोश है
प्रयागराज-विंध्याचल में विकास की क्रांति! मुख्यमंत्री योगी ने की हाईलेवल बैठक, मेगा प्रोजेक्ट्स को मिली हरी झंडी
प्रयागराज में 7073 गैंग की दहशत: 40 बाइकों पर निकली लाठी-डंडा गैंग की रैली, पुलिस ने 9 को दबोचा