आगरा. के एक शख्स रामबाबू ने दो बीवियों के साथ करवा चौथ मनाया. उनकी एक पत्नी परिवार की पसंद तो दूसरी उनकी अपनी मोहब्बत की निशानी है. उनके लिए दो-दो पत्नियां साथ में उपवास रखा. करवाचौथ व्रत रखने की ये कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. आगरा जिले के एक छोटे से नगला बिहारी गांव के निवासी रामबाबू ने करीब ढाई महीने पहले दूसरी शादी की थी. दोनों पत्नियां ने यह व्रत रखा. शीला देवी आठ साल से करवा चौथ का व्रत करती चली आ रही है.मन्नू देवी ने अपना पहला करवा चौथ का व्रत किया है. आगरा के नगला बिहारी के रहने वाले रामबाबू वर्मा की 8 साल पहले सिया से शादी हुई थी. और रामबाबू की पहली शादी से दो बेटियां हैं. जिसमें एक साढ़े 6 साल और दूसरी 2 साल की है. रामबाबू का सरस्वती प्रिंटर्स का व्यापार अच्छे से चल रहा था. करीब ढाई महीने पहले रामबाबू ने अपने ऑफिस में काम करने वाली आस्था से शादी कर ली. रामबाबू की पहली पत्नी सिया ने बताया कि उनके पति ने जब उन्हें बताया कि वह एक लड़की से प्यार करते हैं. और उससे शादी करना चाहते हैं तो तो उनके पैरों से जमीन ही खिसक गई. लेकिन मेरे बहुत समझाने के बाद भी यह अपनी जिद पर अड़े रहे. ऐसे में मुझे भी झुकना पड़ा. आखिरकार ये कोर्ट मैरिज कर दूसरी बीवी ले आए.
संबंधित खबर
और खबरें