बेटी को जैसे ही बैठाया ट्रेन चल दी, उतरते समय पैर फिसला, आंखों के सामने डॉक्टर पिता के हो गए दो टुकड़े…

आगरा में रविवार सुबह राजा मंडी स्टेशन पर अपनी बेटी को छोड़ने आए सर्जन डॉक्टर लाखन सिंह की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई. स्टेशन के सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है. लाखन सिंह चलती ट्रेन से उतरते हुए नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2023 5:59 PM
an image

आगरा. आगरा में रविवार सुबह राजा मंडी स्टेशन पर अपनी बेटी को छोड़ने आए सर्जन डॉक्टर लाखन सिंह की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई. वहीं डॉक्टर लाखन सिंह का ट्रेन के नीचे आने का लाइव वीडियो सामने आया है. स्टेशन के सीसीटीवी के इस वीडियो फुटेज में डाॅ लाखन सिंह चलती ट्रेन से उतरते हुए नजर आ रहे हैं. उतरते समय वह ट्रेन के नीचे आ जाते हैं. उनकी मौके पर ही मौत हो जाती है. प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया गया कि लाखन सिंह रविवार सुबह अपनी बेटी को दिल्ली जाने के लिए राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. जहां पर महाकौशल एक्सप्रेस से बेटी को दिल्ली जाना था. सुबह 7:00 बजे डॉक्टर लाखन सिंह अपनी बेटी को लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. और करीब 7:20 पर ट्रेन रेलवे स्टेशन पर आई. अपनी बेटी को एसी कोच में बैठने के बाद लाखन सिंह जल्दी से बाहर निकलने लगे. क्योंकि ट्रेन रेलवे स्टेशन पर सिर्फ 2 मिनट ही रुकती है. लेकिन इसी दौरान ट्रेन चलने लगी और लाखन सिंह चलती हुई ट्रेन से रेलवे प्लेटफार्म पर उतरने लगे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह लड़खड़ाने लगे. लाखन सिंह काफी देर तक ट्रेन के दरवाजे पर लगे हुए पोल को पकड़े रहे. लेकिन ट्रेन की रफ्तार तेज होने के चलते वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गए. रेलवे लाइन पर गिर पड़े. इस दौरान लाखन सिंह के ऊपर से ट्रेन गुजर गई और उनका शरीर दो हिस्सों में बंट गया. इस पूरे मामले का वीडियो देखकर हर कोई व्यक्ति सिहर उठ रहा है.

जिस समय लाखन सिंह ट्रेन से गिरे उनकी बेटी ट्रेन में बैठी हुई थी और उसने खिड़की से अपने पापा को गिरते हुए देख लिया. इस दौरान उनकी बेटी काफी तेजी से चिल्लाने लगी. लेकिन तब तक ट्रेन बिल्लोच पूरा स्टेशन के पास पहुंच चुकी थी. इसके बाद उनकी बेटी बिल्लोच पूरा स्टेशन पर उतरी और राजा मंडी स्टेशन पहुंची. लेकिन उनके पिता की मौत हो गई थी. घटना की सूचना पर डॉक्टर लाखन सिंह के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version