जैमिंग तकनीक से लैस
ताज सिक्योरिटी के सहायक पुलिस आयुक्त सैयद अरीब अहमद ने शुक्रवार को बताया कि यह सिस्टम ताज महल परिसर में स्थापित कर दिया गया है. यह सिस्टम रेडियो फ्रीक्वेंसी और जीपीएस सिग्नल जैमिंग तकनीक से लैस है, जो किसी भी ड्रोन को निष्क्रिय कर सकता है.
यह भी पढ़ें- यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 2 IAS समेत 8 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर
यह भी पढ़ें- ‘सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ लखनऊ पर…’ बदहाल चिकित्सा व्यवस्था पर हाई कोर्ट सख्त
इतनी दूरी तक रेंज
हालांकि, यह तकनीक 8 किलोमीटर तक की रेंज में काम करने में सक्षम है, लेकिन फिलहाल इसे केवल 500 मीटर की परिधि तक सीमित रखा गया है. अहमद ने बताया कि ड्रोन के निष्क्रिय होते ही एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंचेगी और डिवाइस व ऑपरेटर दोनों को कब्जे में लेगी.
पहले भी हो चुका है इस्तेमाल
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में एंटी-ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल पहले भी किया जा चुका है. इस सिस्टम को प्रयागराज के महाकुंभ और अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भी हाईटेक सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया गया था.
यह भी पढ़ें- 31 मई को अपडेट हुई LPG की कीमतें, जानें आपके जिले में क्या है नया रेट