आगरा : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में बायोमेडिकल उपकरण तथा दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि प्राइवेट हॉस्पिटल को अब मातृ एवं शिशु मृत्यु की सूचना देनी होगी. सूचना न देने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल की जांच कर पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा. एसएनसीवी में अच्छा प्रदर्शन न करने वाले 5 एम ओ आई सी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. 95% से कम लक्ष्य हासिल करने पर वेतन जारी नहीं होगा. इसके साथ ही बैठक में बताया गया कि दो ऑक्सीजन जनरेटर, एक एक-रे मशीन आदि खराब है. सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि उनका विवरण पोर्टल से हटाया जाएगा तथा नई मशीन जल्द ही क्रय की जाएगी. बैठक में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई. जिसमें विकासखंड खंदौली में प्रसव कराने में गिरावट दर्ज की गई. आशाओं द्वारा सहायतित कराए गए प्रसव की संख्या में गिरावट पर जवाब तलब भी किया गया. बैठक में आशा, लिंक वर्कर्स इत्यादि का भुगतान प्रतिमाह सुरक्षित करने के लिए एमओआईसी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की गई. भुगतान न करने वाले एमओआईसी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के डीएम निर्देश दिए हैं. नवंबर माह तथा शेष लंबित भुगतान 20 दिसंबर तक देने के भी निर्देश दिए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें