“21 जून को ताजमहल एंट्री फ्री! योग दिवस पर बिना टिकट घूमिए देश की ऐतिहासिक धरोहरें”

Tajmahal Entry Free: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ताजमहल समेत सभी स्मारकों में मुफ्त प्रवेश की घोषणा की है. इस दिन भारतीय और विदेशी पर्यटक बिना टिकट ऐतिहासिक स्थलों का दीदार कर सकेंगे ताजमहल के मुख्य मकबरे का टिकट (₹200) पूर्ववत रहेगा.

By Abhishek Singh | June 14, 2025 5:56 PM
an image

Tajmahal Entry Free: हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस खास मौके पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने बड़ा फैसला लिया है. ASI के आदेशानुसार 21 जून को देशभर के सभी संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों के लिए मुफ्त प्रवेश रहेगा. इसमें विश्व धरोहर स्थलों जैसे ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, हुमायूं का मकबरा, कुतुब मीनार, एलोरा-अजंता गुफाएं समेत देशभर के सभी प्रमुख स्मारक शामिल हैं. भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटक इस दिन किसी भी टिकट वाली ऐतिहासिक इमारत को बिना एंट्री फीस के देख सकेंगे.

ताजमहल में मुख्य मकबरे का टिकट रहेगा लागू

हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि ताजमहल में मुख्य मकबरे तक जाने के लिए सामान्य टिकट के अलावा 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट पहले की तरह लागू रहेगा. यानी अगर आप सिर्फ ताजमहल का बाहरी हिस्सा देखना चाहते हैं तो वो फ्री रहेगा, लेकिन मुख्य मकबरे में जाने के लिए अतिरिक्त चार्ज देना होगा.

उर्स के तीन दिन भी ताजमहल रहता है फ्री

ताजमहल सिर्फ योग दिवस पर ही नहीं, बल्कि हर साल मुगल सम्राट शाहजहां के उर्स के अवसर पर भी तीन दिनों के लिए फ्री रहता है.
इस दौरान पर्यटकों को शाहजहां और मुमताज महल की असली कब्रों को देखने के लिए तहखाने में प्रवेश की विशेष अनुमति दी जाती है, जो बाकी दिनों में प्रतिबंधित रहती है. ताजमहल सुबह सूर्योदय से शाम सूर्यास्त तक खुला रहता है और सामान्य दिनों में इसकी टिकट 50 रुपये की होती है, जो तीन घंटे तक वैध मानी जाती है.

महिला दिवस और पर्यटन दिवस पर भी मुफ्त एंट्री

ASI हर साल कुछ खास मौकों पर स्मारकों में फ्री एंट्री का अवसर देता है.

महिला दिवस (8 मार्च) पर सभी महिलाओं को ताजमहल और अन्य स्मारकों में फ्री एंट्री दी जाती है.

वहीं विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) को भी सभी पर्यटकों को ताजमहल और अन्य स्मारकों में बिना टिकट प्रवेश की सुविधा दी जाती है. इन उपायों का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और आम नागरिकों को भारत की ऐतिहासिक धरोहरों से जोड़ना है.

ऑनलाइन टिकट बुकिंग का तरीका घर बैठे करें योजना

अगर आप किसी और दिन ताजमहल देखने जाना चाहते हैं तो ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से आप टिकट बुक कर सकते हैं:

1. वेबसाइट पर जाएं – asi.payumoney.com या www.asiagracircle.in

2. City कॉलम में आगरा चुनें

3. Monuments कॉलम में “Taj Mahal” या “Taj Mahal with Mausoleum” चुनें

4. दिनांक और समय का चयन करें

5. राष्ट्रीयता व टिकट संख्या दर्ज करें

6. अपना नाम, ईमेल ID और ID प्रूफ भरें

7. Proceed to Pay पर क्लिक करें और भुगतान पूरा करें

8. भुगतान के बाद टिकट डाउनलोड या प्रिंट करें

ध्यान दें-: ताजमहल हर शुक्रवार को बंद रहता है और ऑनलाइन टिकट सिर्फ एक हफ्ते पहले तक ही बुक की जा सकती है.

इस योग दिवस पर इतिहास और सेहत दोनों का लाभ उठाएं

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सिर्फ योग ही नहीं, बल्कि भारत की गौरवशाली विरासत को देखने का भी शानदार मौका है. अगर आप कभी ताजमहल या किसी अन्य ऐतिहासिक स्थल को बिना टिकट देखना चाहते थे, तो 21 जून को अपनी योजना बनाइए और इस सुनहरे मौके का पूरा लाभ उठाइए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version