UP News: जाटलैंड से 9 अक्टूबर को हुंकार भरेंगे RLD मुखिया जयंत चौधरी, न्याय यात्रा का भी समापन

रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने भी एक बार फिर से जाटलैंड की धरती चाहरवाटी का रूख किया है. शनिवार को जयंत चौधरी चौधरी चरण सिंह चाहरवाटी महाविद्यालय में जनसभा करने आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2021 3:08 PM
an image

Agra News Updates: जाटलैंड कही जाने वाली चाहरवाटी एक बार फिर से धुर्वीकरण को देख रही है. पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह हों या फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह, चाहरवाटी ने हमेशा ही जाट वोट बैंक की एक नई राह दिखाई है. यही वजह है रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने भी एक बार फिर से जाटलैंड की धरती चाहरवाटी का रूख किया है. शनिवार को जयंत चौधरी चौधरी चरण सिंह चाहरवाटी महाविद्यालय में जनसभा करने आ रहे हैं.

Also Read: लखीमपुर खीरी के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी क्यों नहीं, योगी सरकार को SC की जबरदस्त फटकार

जनसभा में जाट वोट बैंक के नए समीकरण बनने के दावे रालोद नेताओं द्वारा किए जा रहे हैं. रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रसिद्ध कवि पवन आगरी के मुताबिक अकोला स्थित चाहरवाटी महाविद्यालय में शनिवार की सुबह 11:30 बजे से जनसभा का समय रखा गया है. दोपहर करीब एक बजे जयंत चौधरी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान किसान आंदोलन, किसान बिल, लखीमपुर खीरी हिंसा से लेकर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारों पर हमला करने की बात कही जा रही है.

Also Read: लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को फिर भेजा गया नोटिस, अब शनिवार को पुलिस ने बुलाया

रालोद के लिए अकोला स्थित चाहरवाटी महाविद्यालय हमेशा से शुभ रहा है. यही वजह है कि रालोद की कमान संभालने के बाद जयंत चौधरी ने ब्रजभूमि से चुनावी आगाज करने का फैसला लिया है. जनसभा में ही माननीय कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर एसटीएससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत कन्नौजिया की सहारनपुर से प्रारंभ की गई न्याय यात्रा का भी समापन किया जाएगा.

(इनपुट: मनीष गुप्ता, आगरा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version