UP News: यमुना एक्सप्रेसवे के पास बने गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत, बचाने उतरे पांच अन्य भी डूबे

UP News: बारिश के पानी से भरे गड्ढे के कारण बड़ा हादसा हो गया. चार बच्चों की मौत गड्ढे में डूबने से हो गई.

By Amit Yadav | July 7, 2024 3:34 PM
an image

आगरा: यूपी (UP News) के यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज के पास बने गड्ढे में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इन बच्चों को बचाने के प्रयास में एक महिला सहित छह अन्य लोग गड्ढे में उतरे तो वो भी डूब गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. बच्चों और डूबे हुए लोगों को किसी तरह गड्ढे से बाहर निकाला गया. अस्पताला ले जाने पर पता चला कि बच्चों की मौत हो गई. जबकि अन्य को इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

नहाने के लिए गड्ढे में उतरे थे

आगरा (Agra News) में खंदौली यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज के पास एक गड्ढा है. जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है. पास में ही रह रहे मजदूरों के बच्चे इस गड्ढे में नहाने के लिए चले गए. गड्ढा गहरा होने के कारण हिना, खुशी और चांदनी नाम की बच्ची पानी में डूबने लगी. जब परिजनों ने चिल्लाने के आवाज सुनी और बच्चों को डूबते देखा तो परिवार के अन्य लोग भी गड्ढे में कूद गए. लेकिन गड्ढा गहरा होने के कारण वो भी डूबने लगे. ग्रामीणों ने जब ये हादसा देखा तो उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी.

बचाने वाले पांच अन्य गंभीर, इलाज जारी

स्थानीय लोगों और पुलिस ने किसी तरह से रस्सी और ट्यूब के माध्यम से सभी को बाहर निकाला. सभी को अस्पताल ले जाया गया तो वहां खुशी, चांदनी, हिना, रिया को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि महिला नगीना, रागिनी, प्राची, सनी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version