फर्जी मेल से ताजमहल की सुरक्षा में सेंध की कोशिश, मामला दर्ज

UP News: ई-मेल मिलने के बाद ताजमहल परिसर में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया.

By Shashank Baranwal | May 25, 2025 7:41 PM
an image

UP News: ताजमहल में विस्फोटक सामग्री होने की फर्जी सूचना देने वाले ईमेल के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शनिवार को पर्यटन विभाग को एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि ताज महल परिसर में RDX और IED रखा गया है.

नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

ई-मेल मिलने के बाद ताज महल परिसर में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) अरीब अहमद ने बताया कि तलाशी के दौरान पर्यटकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया.

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में गैस लीक से हड़कंप, मरीजों में मची अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें- फर्श पर बच्चा जन्म देने को मजबूर हुई मां, अस्पताल में न बेड मिला न डॉक्टर, देखें वीडियो

केरल में भी मिला इसी तरह का ईमेल

शुरुआती जांच में पता चला है कि ईमेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के जरिए भेजा गया था, जिससे इसकी लोकेशन और भेजने वाले का पता लगाना कठिन हो रहा है. अहमद ने यह भी बताया कि केरल में भी इसी प्रकार की धमकी भरी ई-मेल प्राप्त हुई थी, जिसके चलते वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. साइबर अपराध थाना इस मामले की जांच कर रहा है और ई-मेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास जारी है.

यह भी पढ़ें- ट्रक ने मैजिक और मैजिक ने बाइक को मारी टक्कर, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version