14 लाख लोगों के लिए घर, 8.5 लाख के लिए रोजगार… यमुना एक्सप्रेसवे पर बसेगा सपनों का शहर

YEIDA New Scheme: यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों ओर जेवर से कुबेरपुर तक 12 हजार हेक्टेयर में नया आगरा अर्बन सेंटर बसने जा रहा है. इसमें थीम पार्क, होटल, उद्योग, रिहायशी कॉलोनियां और खेल परिसर विकसित होंगे. यह परियोजना 2041 तक पूरी होगी.

By Shashank Baranwal | June 25, 2025 9:12 AM
an image

YEIDA New Scheme: यमुना एक्सप्रेसवे से सटे इलाकों की तस्वीर आने वाले सालों में पूरी तरह बदलने वाली है. दरअसल, जेवर से लेकर कुबेरपुर तक यमुना एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर एक नया आगरा अर्बन सेंटर बसने जा रहा है, जो आधुनिकता और सुविधाओं में सपनों के शहर जैसा होगा. इसमें थीम पार्क, बड़े होटल, कन्वेंशन सेंटर, खेल परिसर, औद्योगिक क्षेत्र और रिहायशी कॉलोनियों का विकास किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है. मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ ने जेपी होटल में स्टेकहोल्डर्स की बैठक में इस प्रोजेक्ट की प्रस्तुति दी.

12 हजार हेक्टेयर जमीन में बनेगा शहर

अर्बन सेंटर के मास्टर प्लान पर जानकारी देते हुए YEIDA के CEO अरुणवीर सिंह ने बताया कि यह शहर करीब 12 हजार हेक्टेयर जमीन में फैलेगा. इसमें से 25 प्रतिशत हिस्सा औद्योगिक विकास के लिए आरक्षित रहेगा, जहां प्रदूषणरहित उद्योगों और पर्यटन से जुड़े व्यवसायों को बढ़ावा दिया जाएगा. इसमें करीब 2 हजार हेक्टेयर क्षेत्र उद्योगों के लिए और 1 हजार हेक्टेयर क्षेत्र पर्यटन गतिविधियों के लिए रखा गया है. इस नए शहर में लगभग 14 लाख लोगों के रहने की व्यवस्था होगी. यह शहर चार चरणों में तैयार किया जाएगा, जिसका पहला चरण 2025 से 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

2041 तक पूरा होगा लक्ष्य

मास्टर प्लान के मुताबिक इस पूरे शहर का विकास वर्ष 2041 तक पूरा कर लिया जाएगा. शहर के लिए पानी की आपूर्ति यमुना नदी और लोअर गंगा कैनाल से की जाएगी. इस बैठक में फुटवियर और चर्म उद्योग विकास परिषद के अध्यक्ष पूरन डावर ने जेवर में लेदर पार्क के लिए 100 एकड़ भूमि देने का सुझाव दिया. वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को सरल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया.

स्टेकहोल्डर्स से 15 दिनों के भीतर मांगे सुझाव

मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने बैठक में कहा कि टीटीजेड क्षेत्र में उद्योगों पर जो प्रतिबंध हैं, वे जल्द ही समाप्त होने की संभावना है. इसके लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट में पूरी सक्रियता से पैरवी कर रही है. प्रजेंटेशन के बाद यीडा के सीईओ ने स्टेकहोल्डर्स से 15 दिनों के भीतर अपने सुझाव और आपत्तियां देने को कहा है. इन सुझावों के आधार पर ही अर्बन सिटी योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा.

लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन

इस नए शहर का विकास औद्योगिक क्षेत्र से शुरू किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे. इस स्मार्ट सिटी में लगभग 14.6 लाख लोगों के लिए रिहायशी सुविधाएं और करीब 8.5 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की योजना है. शुरुआत में 36 गांवों में विकास कार्य किए जाएंगे और इसके बाद बाकी के 58 गांवों की 9500 हेक्टेयर भूमि को इस योजना में शामिल करते हुए शहर का विस्तार होगा. प्रस्तावित योजना में आवासीय, औद्योगिक, व्यापारिक, हरित क्षेत्र और अत्याधुनिक परिवहन की सुविधाएं शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version