बहराइच. कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज से सटे हरखापुर गांव में शनिवार को शिकार के चक्कर में तेंदुए घुस गया. ग्रामीण हांका लगाने लगे तो घर में घुसकर तेंदुए ने हमला बोल दिया. इसमें रेंजर समेत आठ लोग घायल हो गये. घायलों को सीएचसी मिहीपुरवा में भर्ती कराया गया है. तेंदुए के हमले को देखते हुए एसएसबी बुलायी गयी है. वन महकमे की टीम तेंदुए को गांव से बाहर निकालने के लिए जुटी हुई है. हरखापुर गांव में दोपहर एक बजे जंगल से निकला तेंदुआ पहुंच गया. तेंदुए को देखकर गांव में अफरातफरी मच गयी.
संबंधित खबर
और खबरें