शाम को 5.30 बजे मालीवाड़ा से शुरू होगा रोड शो
पश्चिम उत्तर प्रदेश (Lok Sabha Election 2024) बीजेपी के बहुत महत्वपूर्ण है. 2014 का चुनाव हो या 2019 का, बीजेपी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश से ही अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की है. इस बार पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का पश्चिम उत्तर प्रदेश में दूसरा दौरा है. वहीं अमित शाह भी यहां एक जनसभा करके अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. अब शनिवार शाम 5.30 बजे पीएम मोदी गाजियाबाद में मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. लगभग एक घंटे का समय इस रोड शो में लगेगा. पूरी जांच के बाद ही लोगों को इस रोड शो में जाने दिया जाएगा. प्रत्येक व्यक्ति की कलाई में सिक्योरिटी बैंड बांधा जाएगा. रोड शो के रास्ते में पीएम पर पुष्प वर्षा होगी. पीएम लोगों का अभिवादन करेंगे. रोड शो के बाद वो दिल्ली वापस लौट जाएंगे.
सीएम योगी भी होंगे शामिल
इस रोड शो में सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी पीएम (PM Narendra Modi) के साथ रहेंगे. सीएम का आचार संहिता लगने के बाद ये दूसरा गाजियाबादा दौरा है. इससे पहले वो प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने आए थे. रोड शो के रूट पर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. रोड के अलावा मकानों की छत पर भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा. रोड शो के मार्ग पर यातायात डायवर्जन लागू किया गया है. यातायात पुलिस ने असुविधा की स्थिति में यातायात हेल्पलाइन नंबर 9643322904, 01202986100 पर संपर्क करने की अपील की है.
सहारनपुर में पीएम का चुनावी शंखनाद
पीएम नरेंद्र मोदी गाजियाबाद से पहले सहारनपुर में जनसभा की थी. यहां से उन्होंने इंडिया गठबंधन पर करारा हमला बो था. राधा स्वामी सत्संग मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों की कार्यशैली पर प्रहार किया.
पीएम मोदी के भाषण की खास बातें
कांग्रेस की सोच पर मुस्लिम लीग और वामपंथी हावी
कांग्रेस राज में भारत की छवि भ्रष्ट देश की बन गई थी
गरीब कल्याण हमारे लिए चुनावी घोषणा नहीं बल्कि मिशन
योगी जी कानून व्यवस्था के विषय में रत्ती भर भी छूट नहीं देने वाले
इतिहास में अंकित है शक्ति को नष्ट करने का प्रयास करने वालों का क्या हाल हुआ
कश्मीर में जो पत्थर फेंके गये उन्हें जुटाकर विकसित जम्मू कश्मीर का निर्माण हो रहा
इंडी एलायंस कमीशन के लिए और एनडीए व मोदी सरकार मिशन के लिए है
हमने खत्म किया तीन तलाक, सदियों तक मुस्लिम बेटियां देंगी आशीर्वाद
दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म को फिर से रिलीज कर रहा इंडी गठबंधन
Also Read: खजुरोह सीट से सपा का पर्चा खारिज