UP News: मृत तेजस को जिंदा समझ रही थी उसकी मां और बहन, जानें क्यों नहीं दी किसी को सूचना

UP News: गाजियाबाद एक फ्लैट से बदबू उठी. पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई तो फ्लैट में रहने वाले लोगों के रिश्तेदार को फोन किया. जब फ्लैट का दरवाजा खुला तो कुछ ऐसा दृश्य सामने आया कि सब आश्चर्चचकित रह गए.

By Amit Yadav | July 22, 2024 11:53 AM
an image

गाजियाबाद: यूपी (UP News) के गाजियाबाद में एक अनोखा मामला सामने आया है. साहिबाबाद के चंदन नगर में एक फ्लैट में मां, बेटा और बहन काफी दिनों से रह रहे थे. जबकि पिता की मौत हो चुकी थी. न तो परिवार बाहर निकलता था और न ही कई दिनों से उन्हें किसी ने देखा था. उनके फ्लैट से अचानक बदबू फैली तो आस-पास के लोगों ने दिल्ली में रह रहे रिश्तेदारों को फोन किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया. इस पर वेल्डर की मदद लेकर दरवाजा कटवाया गया. फ्लैट का दरवाजा खुला तो सभी वहां की हालत देखकर चकित रह गए.

तीन दिन पुराना शव मिला

पुलिस के अनुसार दरवाजा तोड़कर फ्लैट के अंदर घुसने पर अंधेरा, गंदगी और बदबू फैली हुई थी. किसी तरह अंदर गए तो पता चला कि वहां मां कोमल, बेटी काव्या जिंदा थे और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जबकि बेटे तेजस (14) का तीन दिन पुराना शव कूड़े के बीच पड़ा हुआ था. पुलिस ने मां और बेटी काव्या से तेजस की मौत के बारे में जानने की कोशिश की लेकिन वो कुछ बता नहीं पाए. इसके बाद पुलिस ने तेजस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घर का दरवाजा नहीं खोलते थे

इस घटना की सूचना मिलने के बाद कोमल के भाई प्रशांत जैन दिल्ली से गाजियाबाद पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि कोमल के पति की 11 साल पहले मौत हो गई थी. तभी से पत्नी व दोनों बच्चे मानसिक रूप से बीमार रहने लगे थे. तीनों का इलाज एक निजी अस्पताल से चल रहा था. प्रशांत ने बताया कि वो फरवरी में प्रशांत बहन से मिलने आए थे, लेकिन इन लोगों ने दरवाजा नहीं खोला. इस पर वापस चले गए. प्रशांत महीने में दोबार ऑनलाइन खाते में जीवन यापन को लिए कुछ रकम भेजते हैं. जिससे कोमल व उसके परिवार का खर्च चलता है.

पड़ोसियों ने परिवार को कई महीने से नहीं देखा

पुलिस के अनुसार मां-बेटी खाना बनाने की स्थिति में भी नहीं थी. इसलिए कभी-कभी मानसिक स्थिति ठीक होने पर ऑनलाइन खाना मंगाती थी. डिलीवरी मैन से भी खाना दरवाजे के बाहर ही रखवा देती थीं. उसके जाने के बाद दरवाजा खोलकर खाना उठाती थी. पड़ोसियों ने भी उनको कई माह से नहीं देखा था. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि वो घर का कूड़ा भी बाहर नहीं फेंकती थी. इसलिए घर में हर तरफ गंदगी फैली थी. प्रशांत जैन ने पुलिस से बहन व भांजी का इलाज कराने की बात कही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां ग़ाज़ियाबाद न्यूज़ (Ghaziabad News) , ग़ाज़ियाबाद हिंदी समाचार (Ghaziabad News in Hindi), ताज़ा ग़ाज़ियाबाद समाचार (Latest Ghaziabad Samachar), ग़ाज़ियाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ghaziabad Politics News), ग़ाज़ियाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Ghaziabad Education News), ग़ाज़ियाबाद मौसम न्यूज़ (Ghaziabad Weather News) और ग़ाज़ियाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version