नोएडा हॉस्टल में एमबीबीएस छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड के बीच झड़प में 22 घायल, 33 हिरासत में लिए
ग्रेटर नोएडा के सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान (Government Institute of Medical Sciences )के छात्रों और मुंशी प्रेमचंद छात्रावास के सुरक्षा गार्डों के बीच हिंसा हुई है. जीआईएमएस के कई हॉस्टलर्स जीआईएमएस अस्पताल में 'हमारा सफेद कोट लाल हो रहा है' जैसे नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए.
By अनुज शर्मा | June 5, 2023 7:21 PM
लखनऊ : ग्रेटर नोएडा के सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान (Government Institute of Medical Sciences )के छात्रों और मुंशी प्रेमचंद छात्रावास के सुरक्षा गार्डों के बीच रविवार रात झड़प हो गई. एमबीबीएस छात्रों के एक वर्ग और सुरक्षा गार्डों के बीच हुई हिंसक झड़प में 22 छात्र घायल हो गए हैं. इनमें से चार को गंभीर फ्रैक्चर हुआ है. पुलिस ने करीब 33 लोगों को हिरासत में लिया है. गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS) और सरकारी गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) के मुंशी प्रेम चंद हॉस्टल के सुरक्षा गार्डों के बीच रात करीब 10.30 बजे झड़प हो गई. GIMS के छात्र GBU छात्रावास में रहते हैं क्योंकि उनके परिसर में पर्याप्त आवासीय सुविधाएं नहीं हैं.
इकोटेक -1 पुलिस स्टेशन की स्टेशन हाउस ऑफिसर सरिता मलिक ने घटना को लेकर बताया कि पुलिस को रात 11 बजे घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. मुंशी प्रेम चंद हॉस्टल के अंदर जीबीयू कैंपस में हॉस्टल के सुरक्षा गार्ड और जीआईएमएस हॉस्टल के छात्रों के बीच एक मामले को लेकर झगड़ा हुआ था. एसएचओ ने कहा कि घायल छात्रों को जीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हिरासत में लिए गए 33 में से अधिकांश सुरक्षा गार्ड हैं. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आगे की जांच की जा रही है.
MBBS students from Government Institute of Medical Sciences Gr. NOIDA were attacked by a mob of armed gaurds and students.
They were fired with guns…. police beated the students itself.
छात्रों के बयान के मुताबिक, हॉस्टल में सिगरेट पीने को लेकर तीखी नोकझोंक हिंसक घटना में बदल गई. पहले छात्रों की सुरक्षा गार्ड से बहस हुई. इसके बाद वह गार्ड लाठी-डंडों से लैस सुरक्षाकर्मियों के एक समूह के साथ वापस आ गया.सभी छात्रों पर हमला बोल दिया. हालांकि,सुरक्षा गार्डों ने इन आरोपों से इनकार किया है. घटना का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर घूम रहा है और व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है, सुरक्षा गार्ड की वर्दी पहने पुरुषों के एक समूह को छात्रावास परिसर में खड़े वाहनों पर लाठी भांजते और तोड़ते हुए देखा जा सकता है. छात्रों द्वारा साझा किए गए परिसर के अन्य वीडियो में पुरुषों को छात्रावास के कमरे के दरवाजे को लात मारते और कमरों के अंदर घुसने की कोशिश करते देखा जा सकता है.
थाना ईकोटेक-1 क्षेत्रान्तर्गत GBN यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी गार्ड व जिम्स हास्टल के विद्यार्थियो के बीच किसी बात को लेकर हॉस्टल के अन्दर झगडा हो गया। जिसमे मौके पर पुलिस द्वारा 33 लोगो को हिरासत मे लिया गया है।दोनो पक्षो से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। pic.twitter.com/LMpSKrzmru
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 4, 2023