विरोध पर की मारपीट, बच्ची ने इशारों में सुनाई आपबीती
बताया जा रहा है कि बच्ची ने जब विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई. मानसिक रूप से असमर्थ होने के कारण वह खुलकर बोल नहीं सकी, लेकिन इशारों से परिजनों को पूरी बात समझाई. बच्ची की हालत को देखते हुए परिजन अगले ही दिन थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की.
376D व पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज
हजरतगंज पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ IPC की धारा 376D (सामूहिक दुष्कर्म), पॉक्सो एक्ट और अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि सभी आरोपी हिरासत में हैं और जांच जारी है.
सीसीटीवी व सर्विलांस से मिल रहे अहम सुराग
पुलिस टीम होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के जरिये आरोपियों की गतिविधियों की पुष्टि की जा रही है. बच्ची की विशेष स्थिति को ध्यान में रखते हुए, पुलिस पूरी जांच बेहद संवेदनशील और सतर्कता से कर रही है.
परिजनों को चोट और खून के निशानों से हुआ शक
मंगलवार सुबह जब परिजनों ने बच्ची के कपड़ों और शरीर पर खून और चोट के निशान देखे, तो उन्हें अनहोनी का आभास हुआ. बच्ची ने जैसे-तैसे इशारों में बताया कि उसके साथ गलत व्यवहार हुआ है. इसके बाद परिवार ने बिना देर किए थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई.
यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि कमजोर और विशेष जरूरत वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर समाज और सिस्टम को और अधिक सजग होने की आवश्यकता है.