Gorakhpur News: गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से बनकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में पिछले तीन महीनों में 15 हजार बेड सीटों को कंडम किया गया है. जब की 5000 चादर ट्रेन से गायब हुए हैं. वातानुकूलित कोचों में ओढ़ने और बिछाने के लिए चादर दिए जाते है कई बार देखा गया है कि यात्रा के दौरान यात्री चादरों पर खाना खाते समय गंदी हो जारी हैं जिससे वो खराब हो जाते हैं. इतना ही नहीं ट्रेन से उतरते समय यात्री अपना जूता भी चादर से ही पोछ देते हैं जिससे उसमें दाग और धब्बे लग जाते हैं. जिससे चादर खराब हो जाते हैं और रेलवे को इसे कंडम घोषित करना पड़ता हैं.
संबंधित खबर
और खबरें