लखनऊ : समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और छह साल से पार्टी से निष्कासित अमर सिंह ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव से लंबी मुलाकात की. हमेशा की तरह अमर सिंह ने इस मुलाकात को राजनीति से परे बताया है लेकिन राजनीतिक विश्लेषक अपने-अपने हिसाब से इस मुलाकात को यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. सोमवार को अमर सिंह दोपहर सीएम अखिलेश यादव के आवास पर पहुंचे और दो घंटे से ज्यादा उनके साथ रहे. सीएम अखिलेश यादव ने अमर सिंह से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. गौरतलब हो कि अमर सिंह की तबीयत इन दिनों बराबर नासाज चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें