यूपी के सरकारी कर्मचारी ध्यान दें, सैलरी के साथ आएगा बढ़ा हुआ DA का पैसा, जुलाई से एरियर देने की तैयारी

7th pay commission: यूपी में जुलाई से महंगाई भत्ता का एरियर दिया जाएगा. हालांकि एरियर का पैसा जनवरी में ही जोड़कर आएगा या नहीं, इसपर सस्पेंस बरकरार है

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2021 9:13 AM
an image

यूपी में चुनावी वर्ष में योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 3% अतिरिक्त बढ़ाने का निर्णय लिया है. सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बताया जा रहा है कि जनवरी महीने में आने वाली सैलरी के साथ बढ़ा हुआ डीए का पैसा आना शुरू हो जाएगा.

शासन सूत्रों के मुताबिक यूपी में जुलाई से महंगाई भत्ता का एरियर दिया जाएगा. हालांकि एरियर का पैसा जनवरी में ही जोड़कर आएगा या नहीं, इसपर सस्पेंस बरकरार है. वहीं बढ़ा हुआ पैसा मासिक राशि के साथ आना तय माना जा रहा है. यूपी सरकार ने कल अनुपूरक बजट भी पेश कर दिया है.

31% हो गया महंगाई भत्ता- यूपी में योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है. इससे पहले सरकार की ओर से 12% महंगाई भत्ता अगस्त में बढ़ाया गया था. सरकार कै इस फैसले से राज्य के 16 लाख कर्मचारी और 12 लाख पेंशनर्स को सीधे लाभ मिलेगा.

बता दें कि सरकार के इस फैसले का लाभ 28% डीए पाने वाले कर्मचारियों को मिलेगा. एक जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स पाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पहली जुलाई 2021 से मूल वेतन का 31 फीसदी डीए दिया जाएगा. वहीं बताया जा रहा है कि एरियर का पैसा जीपीएफ अकाउंट में भेजा जाएगा.

Also Read: Good News: सरकारी कर्मचारियों के खाते में दीपावली से पहले आयेंगे डीए के पैसे, मालामाल होंगे पीएफ खाताधारक भी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version