नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में किसान महारैली को करेंगे संबोधित

बागपत पटना : यूपी में बागपत के बड़ौत में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र अजीत सिंह के साथ मंगलवार को एक मंच पर दिखेंगे. मुख्यमंत्री बड़ौत में चौधरी चरण सिंह के बेटे अजीत सिंह द्वारा आयोजित किसान महारैली को संबोधित करेंगे. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 10:15 PM
an image

बागपत पटना : यूपी में बागपत के बड़ौत में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र अजीत सिंह के साथ मंगलवार को एक मंच पर दिखेंगे. मुख्यमंत्री बड़ौत में चौधरी चरण सिंह के बेटे अजीत सिंह द्वारा आयोजित किसान महारैली को संबोधित करेंगे. साथ ही बड़ौत के वैदिक कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे. समारोह में जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी भी मौजूद होंगे.

बड़ौत यूपी के बागपत जिले में अवस्थित है. यूपी के विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस समारोह को राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हाल ही में अजीत सिंह ने नीतीश कुमार को चरण सिंह के करीबी बताते हुए एक मंच पर आने का संकेत दिया था. समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री मंगलवार की सुबह नई दिल्ली जायेंगे. वहां से वे बड़ौत पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के बुधवार को पटना लौटने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version