Gorakhpur News: गोरखपुर, एक दिया प्रभु श्री राम के नाम,गोरखनाथ मंदिर से बुधवार को दिया कलेक्शन के बाद रथ में रखकर गोरखनाथ मंदिर से रवाना किया गया. गोरखनाथ के पुजारी द्वारा रथ का विधि विधान से पूजा किया गया. फिर उसे झंडी दिखाकर रवाना किया गया. गोरखनाथ के सचिव द्वारिका तिवारी और योगी सोमनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा की गोरखनाथ मंदिर का जुड़ाव अयोध्या मंदिर से हमेशा रहा है. अयोध्या मंदिर बनाने को लेकर लड़ाई यहां के महंत हमेशा लड़ते रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसकी लड़ाई लड़ी है.और हम सौभाग्यशाली हैं कि हम लोग गोरखनाथ मंदिर से यह रथ अयोध्या के लिए भेज रहे हैं. दिवाली के दिन यह दीप जगमगाएगा और जल्द ही जो अयोध्या में मंदिर लगभग बन चुका है उसका प्राण प्रतिष्ठा भी होगा. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है.
संबंधित खबर
और खबरें