उत्तर प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 817 नये कोरोना पॉजिटिव, सिर्फ नोएडा से 151 केस

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 817 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक दिन में 800 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें सिर्फ नोएडा से रिकॉर्ड 151 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16, 594 हो गई है. अब तक 507 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है.

By Panchayatnama | June 20, 2020 8:29 AM
feature

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 817 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक दिन में 800 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें सिर्फ नोएडा से रिकॉर्ड 151 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16, 594 हो गई है. अब तक 507 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है.

16, 594 कोरोना केस

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 817 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं. इनमें नोएडा में रिकॉर्ड 151 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,594 हो गई है.

507 की मौत

पिछले 24 घंटे में राज्य में 19 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इस तरह उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 507 हो गई है.

9, 995 मरीज हुए स्वस्थ

पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 358 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये हैं. इस तरह उत्तर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से अब तक 9,995 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

6,092 एक्टिव मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16, 594 हो गई है, लेकिन तेजी से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. इस तरह राज्य के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल कोरोना के 6,092 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version