एसयूवी से रेस लगा रहे थे आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी सार्थक एक निजी यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है. वहीं देवश्री वर्मा इंजीनियरिंग का छात्र है. पुलिस ने सफेद रंग की एसयूवी UP 32 NT 6669 बरामद कर ली है. एसयूवी कानपुर के ज्वैलर अंशुल वर्मा की है. अंशुल वर्मा आरोपी देवश्री के चाचा हैं. जी 20 रोड पर सुबह आरोपी एसयूवी से रेस लगा रहे थे. सीसी टीवी फुटेज से एसयूवी और आरोपियों की पहचान हुई. सार्थक के पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बाराबंकी रामनगर से सपा से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आशीष श्रीवास्तव ने बयान भी जारी किया और कहा कि आगे की जांच जारी है.
पुलिस महकमे में शोक की लहर
बताया जा रहा है कि नामिश पर्सनल कोच के साथ रोजाना स्केटिंग करने जाता था. मंगलवार को भी वह प्रैक्टिस के लिए गया था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बेटे का खून से लथपथ शव देखकर एडीशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव बदहवास हो गईं. परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एडीशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं. इससे पहले वह सीओ गोमतीनगर के पद पर तैनात रह चुकी हैं. उनके बेटे की मौत की खबर से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर फैल गई है. उनके घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया.
Also Read: UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस भर्ती के इन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 29 नवंबर को, यहां जानें पूरे डिटेल
स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार सहित अन्य अफसर शोक प्रकट करने पहुंचे
स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अफसर श्वेता श्रीवास्तव के घर पर पहुंचे और अपनी शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने बताया कि हादसा बेहद दु:खद है, इसमें बच्चे की जान चली गई. वह सुबह स्केटिंग की प्रैक्टिस के लिए गया था. घटना को लेकर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.