अंबेडकरनगर: छात्रा से छेड़छाड़ मामले में भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने मारी गोली, थाना प्रभारी निलंबित

अंबेडकरनगर छात्रा प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया गया है. मुठभेड़ में घायल आरोपियों को जिला अस्पताल भेजा गया. तीनों आरोपी शहबाज, अरबाज और फैसल पुलिस की पकड़ में हैं.

By Sanjay Singh | September 17, 2023 2:52 PM
an image

Ambedkarnagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जनपद में पुलिसकर्मियों का असलहा छीनकर उन पर फायरिंग के बाद भाग रहे तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने भी गोली चलाई. इसमें दो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक आरोपी का पैर टूट गया.

ये आरोपी छात्रा से छेड़छाड़ के दौरान दुपट्टा खींचने से उसकी मौत के मामले में आरोपी हैं. पुलिस इनका मेडिकल कराने ले जा रही थी, तभी इन्होंने फरार होने की कशिश की. उधर इस प्रकरण में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है.

अंबेडकरनगर जनपद के टांडा क्षेत्र में हंसवर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा शुक्रवार को साइकिल से विद्यालय से घर लौट रही थी. उसके साथ एक अन्य छात्रा भी थी. हीरापुर बाजार में बाइक सवार दो भाइयों ने छात्राओं की साइकिल रोकने की कोशिश की.

छात्राएं नहीं रुकीं तो छेड़छाड़ करते हुए युवकों ने इंटर की छात्रा का दुपट्टा खींच लिया. इससे छात्रा असंतुलित होकर साइकिल सहित गिर गई. इसी बीच पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. सड़क पर गिरने से छात्रा की मौके पर मौत हो गई थी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने सामान्य सड़क हादसा बताया. शनिवार को आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सामने आने पर छेड़छाड़ की घटना का खुलासा हुआ. वीडियो वायरल होने पर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और दूसरी तरफ छात्रा के पिता ने छेड़छाड़ व हादसे की तहरीर दी.

पुलिस ने हरसम्हार निवासी शहबाज व उसके भाई अरबाज के विरुद्ध छेड़छाड़ तथा एक अन्य युवक फैसल के विरुद्ध सड़क हादसे का केस दर्ज किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के शव का शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया.

मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि छेड़छाड़ के आरोपी दोनों युवक छात्रा को अक्सर परेशान करते थे. इस बारे में छात्रा ने परिजनों को बताया तो वे नजर रख रहे थे. इस बीच यह हादसा हो गया. यह भी आरोप लगाया कि दोनों युवकों ने दुपट्टा खींचने के साथ ही छात्रा के साथ मारपीट की जिससे वह अनियंत्रित होकर साइकिल समेत गिर गई.

अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. वीडियो फुटेज सामने के आने के बाद उनकी पहचान हुई. मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद मेडिकल के लिए ले जाते समय उन्होंने पुलिसकर्मियों का असलहा छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो आरोपी घायल हो गए. वहीं एक का पैर फ्रैक्चर हो गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version