Lucknow News: देश में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद भाजपा बेहद उत्साहित है. राजधानी लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना ‘मोदी की गारंटी’ पर ‘जनता के विश्वास की गारंटी’ है. उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा का प्रदर्शन समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. सेवा, सुशासन और राष्ट्रवाद को अपना समर्थन देने वाले ऊर्जावान तेलंगाना वासियों का अभिनंदन एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि तीन राज्यों मिली जीत ऐतिहासिक है. हम तीनों राज्यों में बड़े जनादेश के साथ सरकार बना रहे हैं. और तेलंगाना में भी भाजपा के वोट प्रतिशत और सीटों में भी भारी इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में लड़ा और इन परिणामों से यह स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री के प्रति लोगों का आकर्षण और समाज में उनकी स्वीकार्यता बढ़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास का जो संकल्प है, वह कहीं ना कहीं इन परिणामों के माध्यम से चरितार्थ होता नजर आ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें