लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन कर दिया गया है. इलाहाबाद हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय की अध्यक्षता में इस जांच आयोग का गठन किया गया है. गौरतलब है कि प्रयागराज में शनिवार रात 10.30 बजे अतीक अहमद और अशरफ अहमद की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब रुटीन मेडिकल के लिए उनको अस्पताल लाया गया था. इस मामले में लवलेश, सनी और अरुण तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें