लखनऊ. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोकसभा सांसद बृजभूषण सिंह 11 जून को उत्तर प्रदेश के कैसरगंज के कटरा इलाके में पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे. रैली का आयोजन 2024 के चुनाव के लिए बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत किया जा रहा है.बृजभूषण सिंह ने पहले एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की पुलिस जांच का हवाला देते हुए अयोध्या में 5 जून की अपनी जन चेतना महारैली को स्थगित करने की घोषणा की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि “सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देश ” थे.
संबंधित खबर
और खबरें