Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में रामलला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराने के लिए जिस शुभ मुहूर्त का इंतजार किया जा रहा था, उसकी तस्वीर अब साफ हो गई है. इस तारीख का पूरी दुनिया के रामभक्त इंतजार कर रहे हैं. हर कोई रामलला के विराजमान होने के बाद उनके दर्शन का आतुर है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से तेजी से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंदिर के गर्भगृह में जहां, रामलला विराजमान होंगे, उसकी पूजा की जा रही है. दीपोत्सव और दिवाली के दिन यहां दीया जलाकर रामलला के शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सफल होने की प्रार्थना की गई. बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य खास मेहमान मौजूद रहेंगे. इस समारोह को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए अयोध्या में साकेत निलयम में हुई संघ परिवार की बैठक में कई अहम फैसले किए गए. इसमें समारोह के अभियान को चार चरणों में बांटकर तैयारियों को आगे बढ़ाने का निर्णय किया गया है. अंतिम चरण रामलला के विराजमान होने के बाद शुरू होगा. इस बीच रामनगरी की 14 कोसी परिक्रमा 20 नवंबर को देर रात से शुरू होगी. इसमें 20 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें