अयोध्या: श्री राम मंदिर में सोने का पहला दरवाजा लगा दिया है. मंगलवार को इस दरवाजे की पहली फोटो सामने आई है. बताया जा रहा है कि मंदिर में लगाने के लिए 13 और दरवाजे बन रहे हैं. जिस दरवाजे की फोटो सामने आई है वह गर्भ गृह का मुख्य द्वार है. यह प्राण प्रतिष्ठा से पहने सभी दरवाजे मंदिर में लगा दिए जाएंगे. दरवाजों पर नक्काशी की गई. इनकी आभा देखते ही बनती है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार मंदिर के तीनों तल पर कुल 46 दरवाजे लगने हैं. इनमें से अधिकतर दरवाजे सोने और कुछ चांदी के हैं.
संबंधित खबर
और खबरें